खरोरा| Nov 27, 2018
समीपस्थ ग्राम मूरा में शनिवार को ब्यारा में रखे छह एकड़ धान की खरही आग लगने से जल गई। शारदा मिश्रा के ब्यारा में गांव के दर्जनों किसानों ने धान की खरही रखी थी।
सभी किसान मिश्रा के खेत को रेगहा के रूप मे धान उगाते हैं। अचानक किसी कारण आग लगने से ब्यारा में रखे किसान महेश पाल और बालकृष्ण वर्मा के धान की खरही में सुबह 8 से 9 बजे के बीच आग लग गई। ग्रामवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास विफल रहे। तत्काल फायर ब्रिगेड रायपुर को फोन कर बुलाया गया। उसके आने के बाद दमकल कर्मियों ने काबू पाया। लेकिन खरही को बचाया नहीं जा सका, क्योंकि आग काफी फैल चुकी थी। पीड़ित किसानों ने राजस्व विभाग से मुआवजा देने की गुहार लगाई है।