CG सुबह 6 बजे ही पहुंचे वोट देने ताकि धान कटाई में जा सकें, मगर… By Editor - November 13, 2018 0 143 Share on Facebook Tweet on Twitter दंतेवाड़ा Nov 13, 2018 बालपेट के मतदान केंद्र की फ़ोटो, जहां धान फसल कटाई के लिए जाने से पहले वोट डालने के लिए ग्रामीण सुबह 6 बजे ही पहुंच गए, लेकिन ईवीएम में खराबी के चलते 1 घंटे देर से यानी 8 बजे मतदान शुरू हो पाया।