भानुप्रतापपुर Oct 20, 2018
भानुप्रतापपुर ब्लॉक के किसान समय पर बारिश नहीं होने के चलते सूखे को लेकर चिंतित हैं। किसान तहसील को सूखा घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर 20 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन व रैली करना चाह रहे थे। इसके लिए किसान संघ ने एसडीएम व कलेक्टर से अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने आचार संहिता का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी। इसके चलते अब किसान 20 अक्टूबर को ही गोंडवाना भवन, बूढ़ादेव मंदिर प्रांगण भानुप्रतापपुर में किसान महासभा आयोजित कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। महासभा के बाद किसान मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम एसडीएम भानुप्रतापपुर को सौंपेंगे।
ये हैं किसानों की मांगे : किसानों की मांगों में पूरे तहसील को सूखा घोषित करने और क्षतिपूर्ति राशि देने, राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा तत्काल सर्वे कराए जाने, लगातार 3, 4 वर्षों से बारिश कम होने के कारण किसानों का कर्ज माफ किए जाने, बीमा राशि देने, वर्ष 2017 के छूटे किसानों तत्काल फसल बीमा राशि दिए जाने, रोजगार मूलक कार्य खोलने, सरपंचों द्वारा राशि भुगतान किए जाने, स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिश के अनुसार फसलों का मूल्य निर्धारित किए जाने, 60 वर्ष पूर्ण होने पर किसानों को 5 हजार महीना पेंशन दिए जाने सहित अन्य मांग शामिल हैं।