धमतरी| Nov 05, 2018
धान कटाई चल रही है। दिवाली के बाद किसान रबी की तैयारी में जुट जाएंगे। रबी सीजन में जिले में फसल का रकबा 60 हजार हेक्टेयर है। पिछले साल बांध में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण रबी में धान के लिए पानी नहीं दिया गया। इस साल बांध में पर्याप्त पानी तो है, लेकिन सिर्फ 17 हजार 729 हेक्टेयर को ही पानी दिया जाएगा। इसके अलावा बालोद जिले में 1 हजार 211 हेक्टेयर और रायपुर जिले के खेतों के लिए 10 हजार 560 हेक्टेयर पानी दिया जाएगा। अधिकारी जनवरी महीने से बांध से पानी छोड़ने की जानकारी दे रहे हैं। अब तक खरीफ सीजन की धान कटाई 40 प्रतिशत करीब 55 हजार हेक्टेयर में कटाई पूरी हो गई है। कुल 1.36 लाख हेक्टेयर में धान की फसल लगी थी।
बांधों की ये है स्थिति: गंगरेल बांध में 18.800 टीएमसी, मुरूमसिल्ली में 5.500 टीएमसी, दुधावा में 7.150 टीएमसी और सोंढूर में 5.780 टीएमसी पानी है। बांध से फिलहाल धमतरी, रायपुर नगर निगम को पेयजल के लिए पानी दिया जा रहा है। जिले के चारों बांध में कुल क्षमता का 63.40 प्रतिशत पानी है। बीते खरीफ सीजन में गंगरेल बांध से 14 टीएमसी से अधिक पानी दिया गया।
जनवरी में छोड़ा जाएगा
ईई अजय ठाकुर ने बताया कि अक्टूबर महीने में बांधों से सिंचाई पानी देने के संबंध में कलेक्टर डॉ. सीआर प्रसन्ना ने बैठक ली थी। उपलब्ध पानी के आधार पर कुल 29 हजार 500 हेक्टेयर को पानी देने का निर्णय लिया गया था। रबी के लिए अमूमन जनवरी में पानी छोड़ते हैं। स्थिति देखते हुए आगे पानी छोड़ेंगे।