सिर्री | Nov 02, 2018,
ग्राम सिर्री के मंडी प्रांगण में चिंवरी सोसायटी में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत गुरुवार सुबह 11 बजे हुई। पहले दिन 1500 कट्टा धान खरीदा। पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसान परेशान होते रहे। खरीदी के दौरान बसंत साहू, उत्तम साहू, चंद्रहास साहू, सोहेन्द्र सिंह गुरूदत्ता, तुलाराम साहू, संजीव साहू, सुरेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे।
अंवरी सोसायटी में धान खरीदी प्रारंभ : अंवरी। अंवरी सोसायटी में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ गुरूवार को विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान सोसायटी अध्यक्ष सुकचंद्र पटेला, सेवकराम तारक मौजूद थे।