जशपुरनगर | Nov 17, 2018
अंतरराज्यीय सीमा जांच दल ने छापा मारकर 149 क्विंटल खाद्यान्न की जब्ती बनाई। खाद्य अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 14 व्यापारी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। ऐसे में खाद्यान्न की जब्ती बनाकर 32 हजार 143 रुपए की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि मंडी नियम के तहत अवैध रूप से भंडारण किए जाने पर 14 व्यापारियों से 149 क्विंटल खाद्यान्न की जब्ती कर कार्यवाही करते हुए मंडी अधिनियम में मंडी शुल्क 25 हजार 343 रुपए, निराश्रित शुल्क 498 रुपए एवं समझौता शुल्क 6 हजार 300 रुपए कुल 32 हजार 143 रुपए की वसूली कर शासन के खाते में जमा कराया गया।