कवर्धा Nov 13, 2018
कृषि मंंडी के अधिकारियों ने 114 क्विंटल धान सहित गेहूं, सोयाबीन व चना फसलों की अवैध व्यापार करते हुए सात व्यापारियों को रंगे हाथ पकड़ा है। इन व्यापारियों के विरुद्ध सात प्रकरण बनाए गए हैं और मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में 19 हजार रुपए मंडी शुल्क वसूली की गई है।
कार्रवाई में पकड़े गए धान 114 क्विंटल, गेहूं 3 क्विंटल, सोयाबीन 9 क्विंटल व चना 7 क्विंटल शामिल है। मंडी सचिव बीपी सोनकर ने बताया कि दीपावली त्योहार के बाद सोमवार से मंडी में कामकाज शुरू हुआ है। दीपावली से पहले 29 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच हुई कार्रवाई में पंडरिया से आ रही 30 क्विंटल सोयाबीन, वीरेंद्र नगर से 20 क्विंटल धान, छिरहा से 10 क्विंटल, कोहड़िया से 20 व भागूटोला, इंदौरी से भी जींस पकड़े गए हैं।