मगरलोड Oct 27, 2018
खेतों में पक रही फसल की सिंचाई के लिए नहर का पानी लाने किसानों ने सड़क की खुदाई कर दी है। इससे आने-जाने वालों को भारी परेशानी हो रही है। नहर के किनारे-किनारे ग्राम शुक्लाभाठा-कमरौद मार्ग है, जिसे किसानों ने जगह -जगह खोद दिया है। मोटरसाइकिल वालों को सड़क का खुदा हुआ हिस्सा पार करने में मशक्कत करनी पड़ रही है। अफसरों का इस ओर ध्यान नहीं है।