महासमुंद| Oct 23, 2018
खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी एक नवंबर से 31 जनवरी तक किया जाएगा। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता द्वारा धान खरीदी केंद्र के पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण, उपार्जित धान के भुगतान के लिए आवश्यक राशि, बारदाने एवं परिवहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने जिला एवं अनुविभाग स्तरीय नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो आवश्यक सूचना समिति स्तर पर गठित जांच दल को देंगे।तहसील महासमुंद के लिए जनपद पंचायत के सीईओ आभा तिवारी, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सीईओ पीके गुप्ता, उप संचालक कृषि वीपी चौबे, अनुविभागीय अधिकारी वन मनोज चंद्राकर, महाप्रबंधक उद्योग संजय गजघाटे एवं जिला परिवहन अधिकारी एसके कंवर को नियुक्त किया गया है। बागबाहरा तहसील के लिए अरूमय मैत्रा को चुना गया है।