राजनांदगांव May 06, 2019
सरकार का लगातार ध्यानाकर्षण के बावजूद भी समर्थन मूल्य पर चना खरीदी नहीं किए जाने से किसान संघ ने आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाई है। निर्णायक आंदोलन के लिए प्रमुख केंद्रों में किसान बइठका आयोजित किया जाएगा। प्रदेश किसान संघ के तत्वावधान में चना उत्पादक जिलों में भी आंदोलन का प्रसार किया जाएगा। 11 मई को छुईखदान में किसान बइठका का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चना खरीदी के साथ साथ कर्ज माफी में वादाखिलाफी, सामुदायिक वनाधिकार एवं अन्य मुद्दे भी उठाए जाएंगे। विभिन्न मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन को शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जाएगा।