राजनांदगांव Nov 29, 2018
दिल्ली में 29 व 30 नवंबर को होने वाले किसान आंदोलन में शामिल होने जिला किसान संघ का दल भी रवाना हुए है। जहां देशभर के 200 से अधिक किसान संगठन के सदस्य किसान आंदोलन सम्मेलन और संसद मार्च में शामिल होंगे।
जिला किसान संघ के सुदेश टीकम ने बताया कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले 200 से अधिक संगठन ऋण माफी व न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाने सहित किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने हुंकार भरेंगे। बीते साल साल नवम्बर में भी किसान संसद का आयोजन कर इसमें ऋण माफी व न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए बिल का मसौदा तैयार कर संसद में पास कराने सभी राजनीतिक दलों व सांसदों पर दबाव बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था।
उसके बाद देश भर में इस पर बहस व रायशुमारी के बाद मसौदे को अंतिम रूप दिया गया है और अब इसे कानून बनाने संसद से पारित कराने ही 30 नवम्बर को रामलीला मैदान से संसद भवन तक बड़ी संख्या में किसान मार्च करेंगे।