शक्ति Oct 25, 2018
धान की फसल अब तैयार होने की स्थिति में है लेकिन ऐन मौके पर फसल पर भूरा माहो कीट का प्रकोप फैलने लगा है। जिससे साल भर मेहनत कर अपनी फसल तैयार करने के बाद इस कीट प्रकोप से होने वाले नुकसान को लेकर किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
दिन-रात खेतों मेंे पसीना बहाने के बाद धान की फसल तैयार होने के लिए खड़ी है। किसानों ने बताया कि कीट प्रकोप के फसल को बचाने कई प्रकार के रासायनिक दवा का इस्तेमाल कर चुके हैं मगर भूरा माहू का अंत नहीं हो रहा।
फसल की बचाने किसान दवा डाल रहे हैं जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। बाजार में ऊंचे दामों पर बिकने वाली रासायनिक दवाओ का कोई असर न होने से रासायनिक दवाओं के नकली होने की आशंका बनी हुई है।