सराईपाली| Oct 31, 2018
किसानों के उपजाए एक-एक दाना धान की खरीदी की मांग को लेकर रिमजी के किसान विजय पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि भारत में उद्योगपति अपनी उत्पाद का मूल्य मुनाफा सहित स्वयं निर्धारित करते हैं, लेकिन किसानों से एमएसपी रेट पर धान की खरीदी सरकार या व्यापारी द्वारा पूरी तरह से नहीं की जाती। अब तक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सिर्फ पंजीकृत किसानों से लगभग 15 क्विटंल खरीदी की व्यवस्था सोसायटी के माध्यम से की गई है।