CG वोट के लिए यह भी; चुनाव प्रचार करने गांव पहुंचे किसानों को धान मिंजाई करता देख खुद भी लग गए By Editor - November 7, 2018 0 105 Share on Facebook Tweet on Twitter दुर्ग | Nov 07, 2018 पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान परेवाडीह, महकाकला और परेवाखुर्द गांव पहुंचे। इसी दौरान एक गांव में धान मिंजाई होता देख वे भी खलिहान में उतर गए और हाथ में कलारी उठा ली।