रायगढ Oct 23, 2018
आचार संहिता के कारण तैयार नहीं हुई अनावारी
धान कटाई के पूर्व प्रशासन की ओर से नजरी आनावारी तैयार किया जाता है, ताकि धान खरीदी का जायजा लिया जा सके। इस बार रिपोर्ट अब तक तैयार नहीं की गई है। आचार संहिता लागू होने से पूरा प्रशासनिक अमला चुनाव कार्य में व्यस्त है। ऐसे में किसानों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कैसे करेंगे कर्ज का भुगतान
किसानों ने सहकारी व अन्य बैंकों से कर्ज लेकर खेती की है। ऐसे में अब उन्हें भुगतान करने की चिंता सताने लगी है। विडंबना यह है कि साल भर पहले सूखे की स्थिति निर्मित हुई थी, जिसमें कर्ज माफ करने की बजाय किश्त में भुगतान करने की रियायत दी गई थी। अब तक कई किसानों ने पिछला कर्ज नहीं चुकाया है।