कांकेर| कलेक्टर जनदर्शन में 74 लोगों ने अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। कलेक्टर रानू साहू ने लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम कुर्री की सरपंच सविता ने स्कूल में शिक्षक की मांग की।
विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीणों ने फसल बीमा की राशि न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने कृषि विकास अधिकारी से फसल बीमा राशि दिलाने की बात कही। ग्राम जीवदंड के ग्रामीणों ने गांव के आधे से अधिक घरों मे बिजली नहीं होने की समस्या बताई।
इस पर कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारी को बिजली समस्या का निराकरण करने कहा। पेंड्रावन के ग्रामीण ने एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत की। नरहरपुर तहसील के ग्रामीण ने जमीन सीमांकन के संबंध में आवेदन दिया।