टीकमगढ़। जिले के किसानों से फसल बीमा की प्रीमियम राशि के रूप में वसूले गए करोड़ों रुपये के बावजूद जिले के किसानों की मुआवजा राशि न मिलने के विरोध में तथा भोपाल में शिवराज सरकार के द्वारा दिये जा रहे फंड से चल रहे मूक बधिर छात्रावास में मासूमों के साथ हुए दुष्कर्म से आक्रोशित होकर।
मंगलवार को कांग्रेस कमेटी टीकमगढ़ द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। यह आयोजन सुबह 12.00 बजे से जिला कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर होगा। जिससे प्रदेश भर में चल रहे छात्रावासों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके और गूंगी बहरी सरकार का ध्यान खींचा जा सके। यह जानकारी कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष महेश यादव ने दी।