Oct 03, 2018
आवेदन देकर पंजीयन की तारीख बढ़ाने की मांग की
पानसेमल | भारतीय किसान संघ के जिला पदाधिकारियों ने मंगलवार को कृषि मंत्री को आवेदन देकर भावांतर योजना में किसानों के पंजीयन को लेकर तारीख बढाने की मांग की। साथ ही यह भी बताया कि वर्तमान समय में इंटरनेट की परेशानियों को देखते हुए कई किसान भावांतर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीयन नहीं करवा पा रहे हैं। इससे पंजीयन की तारीख बढ़ाई जाए।
1714 क्विं. कपास की आवक
अंजड़ | स्थानीय मंडी में मंगलवार को 59 बैलगाड़ी व 89 वाहन कपास की आवक हुई। मंडी सचिव ने बताया कपास का भाव 4375 न्यूनतम, 5060 अधिकतम, 4715 मॉडल भाव रहा। सुबह से मंडी में किसान कपास की उपज लेकर पहुंचे। अच्छे भाव मिलने से किसान खुश नजर आए।