कांकेर |
राजस्व अधिकारी व जनपद सीईओ की समीक्षा बैठक में कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि जिले के कृषकों का पंजीयन शतप्रतिशत 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से कराएं। मनरेगा कार्य पंचायत स्तर पर किया जाता है, मजदूरों को जाब कार्ड दिलाएं। इसके आधार पर कार्य कराएं और समय पर मजदूरी भुगतान भी दिलाएं। जिले के सभी विकासखंडों में मुख्यमंत्री पेंशन योजना से शत प्रतिशत सर्वे कर पात्रों को सरकार की योजना का लाभ दिलाएं।जिले के कृषकों को धान और मक्का खरीदी का पंजीयन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर आरआर ठाकुर, एसडीएम भारती चंद्राकर, प्रेमलता मंडावी, पखांजूर निशा नेताम, अंतागढ़ सीएल झोलपे, डिप्टी कलेक्टर सीएल ओंटी उपस्थित थे।