खड़गवां/चिरमिरी | Sep 11, 2018
भाजपा सरकार ने किसानों को इस साल का 300 रुपए धान बोनस देने के फैसले पर मुहर लगाई है। सरकार किसानों को 300 रुपए बोनस देने का वादा किया था। जो पूरा हो चला है, सरकार ने करीब 75 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। इसके तहत गुरुवार को भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव सहकारी समिति धान ख़रीदी केंद्र खड़गवां पहुंचे। जानकारी देते हुए समिति के प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष मोटा धान 2 हजार 50 रुपये पतला धान 2 हजार 70 रुपये मक्का 1700 यूरिया 570 डीएपी 2400 ईक्को 2250 सुपरफॉस्फेट 600 रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं लखनलाल ने किसानों को बताया कि धान खरीदी पंजीयन की कार्रवाई प्रारंभ हो चली है। सभी कृषक अपने कृषि समूचे रकबे इससे धान का उत्पादन लेते है, उसका पंजीयन करावे। उन्होंने कहा कि इस बार डॉ. रमन की सरकार बोनस का पैसा 300 रुपए प्रति क्विंटल धान कीमत के भुगतान के साथ-साथ ही करेगी। मक्का को भी दुकानों में न देकर सीधे सहकारी समिति केंद्र में विक्रय करें, जिससे समर्थन मूल्य का भरपुर लाभ मिल सके। इस दौरान हसदेव मंडल के मंत्री मोहित खरे, युवा कार्यकर्ता राणा मुखर्जी अभिषेक कर की मौजूद रहे।