Sep 24, 2018
शिवपुरी| फसलों में अब गर्डल बीटल कीट ने हमला बोल दिया है, जिससे फसलों का खासा नुकसान हो रहा है। यह कीट फसलों के पत्तों व तनों को खा रहा है, जिससे पौधा मुरझा रहा है और बढ़वार रुक गई है। सोयाबीन में पीला मोजेक ने किसानों को परेशान कर दिया है।
फसलों में कीटों के चलते 30 हजार हेक्टेयर में बोई गई धान व 20 हजार हेक्टेयर में बोई गई सोयाबीन की फसल पर संकट खड़ा हो गया है। जिसे लेकर किसान परेशान बने हुए है, खास बात यह है कि किसानों को दवा छिड़काव के बाद भी कीटों से निजात नहीं मिल पा रही है। जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई है। पीला मोजेक से सोयाबीन पीली पड़ने के साथ पौधे की ग्रोथ रुक गई है, जिससे फसल में दाना पड़ने से पहले ही वह सूख रही है। हालांकि इसे लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों को दवा छिड़काव के साथ दवा व छिड़काव के तरीके बताए जा रहे है। लेकिन दवाओं का असर भी इन कीटों व रोगों पर नहीं हो रहा है। अगर कीटों से किसानों को निजात नहीं मिली तो इससे पैदावार कम होगी।