बोरी/नवागांव।
बिजली कटौती व बिजली की आंख मिचौली से परेशान बोरी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गावों के किसानों ने बिजली दफ्तर बोरी पहुंचकर विरोध जताया। बिजली व्यवस्था में सुधार सहित विभिन्ना मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि पर्याप्त बिजली नहीं मिलने पर मोटर पंप नहीं चल पा रहे हैं। इससे फसल सूख रही है।
धरना प्रदर्शन में पहुंचे किसानों ने बताया कि बोरी दनिया सब स्टेशन में स्टाफ की कमी होने के कारण कई परेशानी होती है। सब स्टेशन में जो ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं वह पूरे क्षेत्र को सही तरीके से बिजली सप्लाई नहीं कर पाता। लोड ज्यादा होने के कारण बार बार फाल्ट आने की शिकायत रहती है। किसानों ने इस बात पर रोष जताया कि शिकायत करने पर बिजली कंपनी के कर्मचारी तत्काल कोई कार्रवाई नहीं करते। बार बार शिकायत करने पर आज कल कहकर टाल देते हैं। धरना प्रदर्शन में बोरी सहित क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के लोग पहुंचे थे। तीन घंटे तक प्रदर्शन के बाद बोरी कार्यालय के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया गया।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से तुमाकला सरपंच संजय कश्यप,गाड़ाघाट सरपंच सुखनंदन, रामभक्त पटेल,,लाभु पटेल,,रामभक्त पटेल,पर्सुली सरपंच गणेश पटेल, हुलास पटेल, समारू देशलहरे, नवागांव से सीताराम पटेल, परसोदा से महावीर वर्मा, धनराज वर्मा, दनिया से सरपंच पति विजय सेन राघव पटेल, रामकृष्ण पटेल, चंद्रशेखर पटेल, सोमपाल पटेल, ओमकार पटेल, बल्लू पटेल, खिलोरा से व्यास नारायण पटेल, संतु पटेल, टेकापार से गैंद पटेल, टेकापार सरपंच मनहरण वर्मा,किशोर देशमुख, संकर राव, अनिल वर्मा, लक्ष्मी दाऊराकेश पटेल, बाबूलाल साहू, सोहन वर्मा बोरी, बगेला साहू पुरदा, नीलकंठ साहू, मनहरण वर्मा टेकापार, सम्भू ठाकुर सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।