बैकुंठपुर| बारिश कम होने से खेतों में लगी धान सूखने लगे है। बाध में पानी कम भराव के कारण नहरों में भी पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। इससे किसान जहां पानी की वजह से धान की रोपाई अब तक नहीं कर पाए हैं तो कई किसानों की धान सूखने के कगार पर है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
शहर से लगे वार्ड के किसान सुदामा साहू, राम चरित्र, बबलू साहू, हंसराज साहू, ने बताया की शुरुआत में हुई बारिश में धान की रोपाई तो कुछ हेक्टेयर में कर दी है, लेकिन कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं होने के कारण अब खेतों में रोपे गए धान भी सूखने के कगार पर आ गए है।