22 Oct 2018
पिथौरा। खैरखूँटा गांव में बीती रात करीब 1:30 बजे खलिहान में धान की रखवाली के लिए सोए हुए किसान को हाथियों के दल ने कुचलकर मार डाला। किसान के परिवार वालों को इसकी जानकारी सुबह हुई। जब वे भी खलियान में पहुंचे। इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।
बता दें कि खैरखूँटा गांव में रविवार-सोमवार 22 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे हाथी के हमले से 62 वर्षीय किसान नकुल प्रधान पिता कृष्ण चंद प्रधान की हाथी के हमले से मौत हो गई। किसान अपने खलिहान में धान की रखवाली करने सोया हुआ था। जब हाथियों का दलने धान के खलिहान में घुसे तो वह नींद से जाग पाता, उससे पहले ही हाथी ने नकुल को कुचल दिया। सुबह जब परिजनों ने लहूलुहान पड़े नकुल की लाश देखी तो रोवा-राही मच गई। ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी रोष है कि वन विभाग हाथी के विचरण को लेकर ग्रामीणों को सतर्क नहीं कर रहे हैं। एक के बाद एक दो साल के भीतर दर्जन भर लोगों को हाथी मौत के घाट उतार चुके हैं