एक सीजन में एक साथ कैसे अधिक से अधिक फसलों की खेती की जाए और कम समय में अधिक लाभ कैसे प्राप्त किया जाए इसका प्रशिक्षण मध्यप्रदेश के सागर से आए किसान आकाश चौरसिया कोंडागांव के किसानों को देंगे ।
विश्व हिंदू गोरक्षा समिति के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण के संबंध में समित के सदस्यों ने बताया कि समिति के द्वारा अब तक देश के 45 हजार किसानों को आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कोंडागांव के किसान पिछले कुछ सालों से उन्नत खेती कर रहे हैं। इसे आगे बढ़ाने के लिए उन्हें यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।