Nov 3, 2018
‘केबीसी 10’ के पिछले एपिसोड में रोल ओवर कंटेस्टेंट अनंत कुमार आगे का गेम खेलना शुरू करते हैं। अनंत महाराष्ट्रा के हिंगोली इलाके के एक किसान हैं। पहले वह गेम में 3 लाख 20 हजार रुपये जीत चुके होते हैं। यहां तक पहुंचने में उन्होंने अपनी तीन लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया। गेम शुरू होने से पहले अमिताभ बच्चन इस शो के एक्सपर्ट का परिचय कराते हैं।