October 1, 2018
नई दिल्ली
कर्जमाफी और बिजली के दाम घटाने जैसी कई मांगो को लेकर 2 अक्टूबर राजघाट से संसद तक मार्च करने के लिए दिल्ली पहुंच रही किसान यात्रा को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। इस दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए राजघाट और संसद के आसपास सुरक्षा इंतजाम भी कड़े कर दिए गए हैं। साथ ही गाजीपुर और महाराजपुर बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है, ताकि किसान दिल्ली में प्रवेश न कर पाएं।