Sep 23, 2018
राजिम| छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के नेतृत्व में गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर और धमतरी जिले के किसान तथा किसान प्रतिनिधियों ने सोमवार को स्थानीय मंडी प्रांगण में विशाल किसान बइठका का आयोजन किया है। महासंघ संचालक मंडल सदस्य व प्रवक्ता तेजराम विद्रोही ने बताया कि समर्थन मूल्य पर 22 से 25 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी, आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने तथा कृषि उपज मंडियों में सरकार द्वारा तय किए गए समर्थन मूल्य से मंडी अधिनियम के आधार पर उपज खरीदी करने की मांग को लेकर किसान बइठका का आयोजन किया गया है।
बैठक में क्षेत्र के सांसद, विधायक एवं संसदीय सचिव को बुलाया गया है ताकि किसानों के पक्ष में ठोस निर्णय लेकर त्वरित समस्याओं का समाधान निकाला जा सके।