पत्थलगांव, 17 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज जशपुर जिले के पत्थलगांव के समीप फुलैता गांव में किसानों की जनसभा में कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
श्री जोगी ने किसानों से जुड़े मुद्दों पर तुरंत और उनके हित में निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास को गति देने के लिए नये जिलों का गठन करना होगा। इस क्रम में उनकी सरकार सबसे पहले पत्थलगांव को नया जिला के साथ यहां नगरपालिका और कोतबा में महाविद्यालय की सौगात प्रदान करेगी।