डौंडीलोहारा | Sep 18, 2018
ग्राम गैंजी में रविवार को ग्राम प्रमुखों की बैठक हुई। इसमें सोसायटी भवन के आसपास साफ-सुथरा रखने व सूखते फसल को बचाने के लिए बांध का गेट खोलने का निर्णय लिया। आवारा पशुओं से फसल नुकसान को रोकने के लिए एक व्यक्ति को निगरानी के लिए रखने का निर्णय लिया। बैठक में दुर्जर सिंह देशमुख, बहल सिंह जगनायक, रत्तीराम अलेंद्र, अक्तू ठाकुर, रोहित साहू, नेमसिंह चंद्राकर, कृपाराम यादव सहित अन्य मौजूद थे।