छतरपुर | Sep 12, 2018
खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण विभाग खरीफ की नई फसल के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर रहा है। इसके तहत वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा व मक्का की समर्थन मूल्य खरीद के लिए किसानों को बैंक का एकल खाता सहित आईएफसी कोड उपलब्ध कराना होगा। इसके लिए उन्हें पासबुक की फोटो कॉपी या सहकारी बैंक के खाते का विवरण उपलब्ध कराना आवश्यक किया गया है।