रतलाम Oct 15, 2018
2017 की फसल बीमा राशि जिन किसानों के अकाउंट में नहीं पहुंची है उनके अकाउंट में सोमवार से राशि आना शुरू हो जाएगी। इसके बाद सप्ताहभर में सभी किसानों के अकाउंट में बीमा राशि पहुंच जाएगी।
2017 में जिन किसानों की खरीफ फसलों को नुकसान हुआ था। उन 25,844 किसानों को 60 करोड़ रुपए के बीमा का भुगतान होना है। सीधे किसानों के अकाउंट से भोपाल से राशि जारी हुई लेकिन एसबीआई, सहकारी बैंकों में जिन किसानों के अकाउंट थे उनके अकाउंट में राशि ट्रांसफर नहीं हो पाई। 700 से ज्यादा किसानों के 2.5 करोड़ रुपए की बीमा राशि अटक गई। किसान शिकायत के लिए कृषि विभाग पहुंचे। विभाग ने भोपाल में इसकी जानकारी दी। जब राशि नहीं पहुंचने की जानकारी जुटाई तो पता चला बैंकों की जो लिमिट थी उससे ज्यादा राशि अकाउंट में डालने से यह स्थिति बनी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सहकारी बैंकों सहित कई बैंकों की ब्रांचों के अकाउंट में राशि नहीं पहुंच पाई। इसके बाद लगातार मांग पत्र भेजने के बाद राशि जारी होना शुरू हुई। सोमवार से किसानों का इंतजार खत्म हो जाएगा और उन्हें बीमा की राशि का भुगतान होने लग जाएगा। सोयाबीन की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। इसका क्लेम किसानों को जारी किया गया है।