डौंडीलोहारा | Sep 11, 2018
समय पर बारिश होने से इस साल फसल की स्थिति अच्छी है। लेकिन तनाछेदक की बीमारी होने व धान के पौधे को चूहे के काटने से किसानों को नुकसान हो रहा है। गैंजी के किसान परमानंद, बृजलाल, बीरबल, लादूराम, पुनीतराम ने बताया कि खेती के लिए बारिश अच्छी हुई है लेकिन अब फसल में बीमारी लग रही है। बदली व धूप के चलते फसल में तनाछेदक का प्रकोप बढ़ गया है। फसल को बचाने कीटनाशक दवाई का छिड़काव करना पड़ रहा है। ग्राम बकलीटोला, बघमार, मरकामटोला, झरनटाेला, अगरियापारा के किसान भी फसल को बचाने दवाई का छिड़काव रहे हैं।