उज्जैन | Oct 11, 2018
12 लाख बोरी गेहूं ई-टेंडर का एफसीआई आज सेल करेगी। सरकारी भाव 1925 रुपए क्विंटल के रहे। प्रति सप्ताह होने वाले ई-टेंडर में उज्जैन के 2-3 व्यापारियों ने लाभ की हैट्रिक बना ली है। प्रति हफ्ते 10 हजार बोरी से अधिक गेहूं नरवर, देवास का खरीदा। जो मशीन क्लीन होकर 50-75 रुपए का फायदा दे गया। इस हफ्ते का टेंडर बगैर तेजी-मंदी वाला ही रहने की संभावना बताई गई है, लेकिन अगले हफ्ते का टेंडर महंगा जाने की संभावना भी बढ़ गई है। व्यापारियों का मानना है कि त्योहारी ग्राहकी निकलने की आशा में बंपर स्टॉक जरूरी है।