Oct 03, 2018
महासमुंद
गांधी ग्राम तमोरा में गांधी जयंती पर किसान सत्याग्रह का आयोजन किया गया। यहां किसानों ने उपवास रखकर जागरूकता रैली निकाली और किसानों के हित में ग्रामीणों से समर्थन मांगा। दरअसल, छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय किसान सत्याग्रह का आयोजन किया गया था।
गांधी ग्राम तमोरा में आयोजित इस किसान सत्याग्रह में किसानों ने किसान विरोध सरकार को वोट नहीं देने का संकल्प लिया। किसान सत्याग्रह में महासमुंद के तमोरा, ढोड, धरमपुर, आमाकोनी, बकमा, परसदा, अमलीडीह, झलप, ठोंगा गांव के साथ ही गरियाबंद, रायगढ़, रायपुर जिले से किसान एवं प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।