उज्जैन | Oct 16, 2018
गेहूं बीज में मंडी की आदर्श पट्टी वालों की एकतरफा खरीदी हुई। 2500 रुपए के आसपास टॉप क्वालिटी का गेहूं बिक रहा है। टॉप क्वालिटी गेहूं का व्यापार करने वालों को भाव से 50 रुपए अधिक पर गेहूं खरीदना पड़ा। उज्जैन मंडी की व्यापारिक प्रतिस्पर्धा देखने लायक होती है। स्पष्ट ऑक्शन जब होता है तो नीलामी बोली भी बढ़-चढ़कर लगाई जाती है। गेहूं का घरेलू व्यापार कम होने से स्टॉक बढ़ता जा रहा है। मिल क्वालिटी का व्यापार भी स्थिर भाव वाला हो गया है। टेंडर का गेहूं ही खुले बाजार की तेजी को समाप्त कर गया। सोयाबीन सीजन होने से गेहूं का व्यापार अब सिमटने लगा है। कंट्रोल छाप गेहूं के खरीदार अब अलग-अलग भाव पर खरीदी करने लगे हैं।