दल्लीराजहरा.ग्राम बिटाल पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल।
Oct 01, 2018
शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल रात 9 बजे दल्लीराजहरा के पास वनांचल ग्राम पंचायत बिटाल पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की रमन सरकार किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर डंडे बरसा रही है और मुझे भी झूठे मामले में फंसाया गया। लेकिन सच के सामने सरकार टीक नहीं पाई।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के महत्वपूर्ण नरवा, घुरवा, गरवा अऊ बारी एला बचाना हे संगवारी छत्तीसगढ़ के इही चिन्हारी इन्हें सहेजने की बात कही। देवलाल ठाकुर ने भाजपा की रमन सरकार को दमन व शोषण करने वाली सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण हुए 18 साल बीत गए, लेकिन किसान, मजदूर, युवा बेरोजगारों के चेहरे में खुशहाली देखने को नहीं मिल रही है। हमें छत्तीसगढ़ को बचाना होगा और जिस सोच से छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ था, इसके लिए हमें समाज, गांव और परिवार को शिक्षित करना होगा। साथ ही नशे के दलदल से बाहर निकलना पड़ेगा। तब हमारे अाने वाली पीढिय़ां छत्तीसगढ़ में निकलने वाली सभी नौकरियों में इनका हक और अधिकार होगा। इस दौरान विधायक अनिला भेड़िया, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृष्णा दुबे भी उपस्थित थे। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष कांशीराम निषाद, गुजरा के पूर्व सरपंच दिनेश नेताम, गुलशन कोठारी, भीखम भूआर्य, संजय बैस, मुमताज़, जोगेन्द्र ठाकुर, बलवंत साहू, शंकर गावड़े, यशवंत बोरकर, लक्ष्मीकांत सेन, परस लेड़िया, सुरेश गंगराले, श्रीराम तारम, शंभ्भुराम लेड़िया, चंपाराम उपस्थित थे।