16 Oct 2018
रायपुर।
डीएपी समेत पोटाश के दामों में कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने से इसका असर किसानों की जेब पर पड़ने लगा है। इससे किसान भी खेतों में इन खादों का उपयोग करने से बचने लगे हैं। वहीं प्राइवेट बीज दुकानदार किसानों को इसके बदले स्वयं के फायदे के लिए खादों के नए-नए ऑप्शन दे रहे हैं। डीएपी, पोटाश के बढ़ रही कीमतों की उछाल की वजह देखें तो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में रुपये की कीमत गिरते ही विदेशों से आयात होने वाली इन खादों की कीमतें बढ़ रही हैं।
जानकारों की मानें तो एक डालर की कीमत लगभग 74 रुपये से ऊपर पहुंचते ही डीएपी के दामों में जहां मात्र एक महीने में लगभग 110 रुपये प्रति बैंग की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं पोटाश की कीमतों में भी लगभग 230 रुपये की तेजी देखी जा रही है।