22 Oct 2018
बिरकोनी| छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में किसान कार्यकर्ता का सम्मेलन का आयोजन बिरकोनी के भाटापारा साहू छात्रावास परिषद में हुआ। सम्मेलन में 12 गांवों के किसान शामिल हुए। जिसमें महासमुंद विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए सर्वसम्मति से लहंगर के परसराम ध्रुव नाम तय किया गया। इस मौके पर किसान नेता अनिल दुबे, जीपी चंद्राकर, जागेश्वर प्रसाद, श्रीधर चंद्राकर, ईश्वर साहू, डॉ. रामशरण चंद्राकर, लखराम भोलाराम ने संबोधित किया। बैठक में मौजूद किसानों में पुनीत पटेल, दीनदयाल, माया विश्वकर्मा, भुनेश्वर ध्रुव, जितेंद्र साहू, बालकृष्ण, चम्मन, चिंता साहू, मानसिंग साहू, फेकनदास पुरैना, भारत साहू, टोहल साहू, खेलु साहू, पनक ध्रुव आदि शामिल थे।