खाचरौद | Sep 20, 2018
किसानों को लागत आधारित लाभकारी मूल्य दिलाने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष चंद्रभानसिंह नरूका के नेतृत्व में 23 मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। तहसील मंत्री राजाराम सेकवाड़िया, नगर अध्यक्ष श्याम पहलवान, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम धाकड़, पन्ना गुर्जर आदि मौजूद थे।
तराना | भारतीय किसान संघ ने यहां भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। किसान संघ तहसील अध्यक्ष रमेश मंडलोई ने बताया ज्ञापन में संघ द्वारा किसानों की प्रमुख समस्याएं एवं मांग रखी।
मांग की कि कृषि उपकरण, खाद-बीज दवाई की कीमतें कम की जाएं, प्रदेश में किसानों के लिए राहत कोष, वर्षामापक मूल्यांकन करने, मिट्टी परीक्षण केंद्र चालू करने सहित विभिन्न मांगें शामिल हैं। जानकारी किसान संघ तहसील अध्यक्ष रमेश मंडलोई ने दी।