महासमुंद | Sep 15, 2018
15 दिनों से बारिश नहीं होने से खेतों में दरारे आ गई है। गुरुवार की सुबह किसानों की मांग पर जल संसाधन विभाग द्वारा कोडार बांध से 135 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। राइट व लैफ्ट केनाल से होते हुए किसानों के खेतों में पानी पहुंच रहा है।
बारिश के जाने के संकेत खिलने लगे कांस के फूल
जिले में अब तक औसत 102. 3 मिमी बारिश हाे चुकी है। ऐसा माना जाता है कि जब कांस के फूल खिलते है तब समझ जाना चाहिए कि अब बारिश का सीजन खत्म होने की ओर है।