किसान अधिकार यात्रा आज सीहोर आएगी, सभा के बाद होगी आगे रवाना

0
99

सीहोर | Sep 11, 2018

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने प्रदेशभर में अन्नदाता अधिकार यात्रा की शुरूआत 15 से मंदसौर जिले से शुरू की है। यह यात्रा मंगलवार को सुबह 10 बजे के बाद सीहोर कृषि उपज मंडी पहुंचेगी। यहां एक सभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद इछावर, नसरुल्लागंज के लिए रवाना होगी।

महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्काजी के नेतृत्व में किसानों और मजदूरों की मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में अन्नदाता अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। महासंघ के उपाध्यक्ष महेश भारी ने बताया कि किसान अधिकार यात्रा 11 सितंबर को सुबह 10 बजे के बाद सीहोर कृषि उपज मंडी परिसर पहुंच जाएगी। यात्रा के आगमन पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्काजी, प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण पटेल आदि संबोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष विष्णु सिंह डोड व क्षेत्रीय प्रभारी नंन्नूलाल गौर ने बताया कि यात्रा के माध्यम से किसानों की ऋण मुक्ति, फसलों का लाभकारी मूल्य, कृषक पेंशन व किसानों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराया जाएगा। उक्त यात्रा कृषि उपज मंडी परिसर सीहोर से भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा, कोतवाली चौराहा, इंदौर नाका से होते हुए नसरुल्लागंज के लिए रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here