भानुप्रतापपुर | Sep 13, 2018
किसान संघ भानुप्रतापपुर एवं दुर्गूकोंदल की बैठक 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे गोंड़वाना भवन भानुप्रतापपुर में रखी जाएगी। इसमें क्षेत्र के किसान, प्रतिनिधि, मांझी पटेल, गायता को उपस्थित होने को कहा गया है। जानकारी किसान संघ अध्यक्ष तिलक दर्रो ने दी।