भानुप्रतापपुर | Sep 12, 2018
दल्लीराजहरा से रावघाट तक रेलवे लाइन से प्रभावित किसान व जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता नौकरी समेत अन्य मांगों को लेकर भानुप्रतापपुर-संबलपुर के ओवर ब्रिज के पास 14 सितंबर को प्रदर्शन करेंगे। रेलवे प्रभावित किसानों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की अनुबंध की गई थी। इसमें 480 प्रभावित किसान के परिवार हैं, इनमें से लगभग 70 से 80 परिवारों के सदस्य को ही नौकरी दी गई है। वहीं ओवरब्रिज के पास लोगों के चलने के लिए बनाई गई सड़क की मरम्मत ठीक से नहीं होने तथा पानी निकासी का प्रबंध नहीं करने से परेशानी हो रही है।