श्योपुर | Oct 11, 2018
सरकार द्वारा की गई चना और सरसों की खरीदी में किसानों को अब तक भुगतान नहीं मिल सका है, जिसे लेकर किसान अब आंदोलित हो रहे है। किसानों ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि, अगर उनका भुगतान नहीं हुआ तो वह आंदोलन करेंगे।
जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 10 अप्रैल से लेकर 10 मई तक सरकार ने समर्थन मूल्य पर चना-सरसों की खरीदी की थी, जिसमें सरकार ने 4500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से चना लिया। इस खरीदी को 6 महीने बीत चुके है, लेकिन अब तक 2 हजार किसानों के 60 लाख रुपए का भुगतान नहीं हुआ है। इसे लेकर सांसद अनूप मिश्रा और प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा से भी किसानों ने शिकायत की, जिस पर सांसद ने अनूप मिश्रा ने विधायक दुर्गालाल विजय व कलेक्टर से चर्चा की। लेकिन जब मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो किसानों ने आंदाेलन की चेतावनी दे दी है।