बड़वानी | Sep 15, 2018
ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग व डोंगरगांव में कपास फसल प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ। रासी सीड्स ने हाइब्रिड कपास रासी-मेगना पर फसल प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में एरिया मैनेजर शैलेंद्र पाटीदार ने किसानों को कपास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया बीज का चयन जमीन और मिट्टी के अनुसार करें। कंपनी के रीजनल मैनेजर हितेन धमसानिया ने किसानों को कपास में होने वाली बीमारियों व गुलाबी इल्ली की रोकथाम के बारे में जानकारी दी। किसान मोहन चौधरी ने बताया इस वर्ष रासी मेगना कपास अपने खेत में लगाया है। इसकी फसल बेहतर है। इस दौरान कान्हा पाटीदार, किशोर परमार, छोटे राठौर, राहुल पाटीदार सहित किसान मौजूद थे।