कांकेर | Oct 05, 2018
कांकेर लेम्प्स में आयोजित विशेष वार्षिक आमसभा में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। आमसभा में सालभर के आय व्यय की जानकारी दी गई। किसानों ने फसल बीमा के साथ अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी।
लेम्प्स में 31 गांवों के 450 किसान पहुंचे। किसानों को सत्र 2017-18 के आय व्यय तथा लाभ हानि की जानकारी दी गई। सत्र 2017-18 में व्यापारिक लाभ 8.59 लाख तथा हानि 34.19 लाख हुई। किसानों ने आमसभा में फसल बीमा का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत करते कहा एक ही गांवों में आधे लोगों को फसल बीमा मुआवजा दिया गया तो आधे को नहीं दिया गया। ग्राम पुसावंड, अंजनी व कोड़ेजुंगा के किसानों को फसल बीमा का मुआवजा बिल्कुल भी नहीं मिलने का मुद्दा उठा। अंजनी के किसान जनकराम कुलदीप, अनिल वट्टी ने कहा गांव के किसानों को फसल बीमा का मुआवजा नहीं मिल पाया। मोहन साहू ने कहा कृषि उपज मंडी में गत वर्ष से धान खरीदी की जा रही है लेकिन खरीदी केंद्र में शौचालय, मूत्रालय, पानी की सुविधा नहीं है। बाउंड्रीवाल का पूरी तरह से घेराव नहीं होने से असामाजिक तत्व पहुंचते हैं। किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड से ही रासायनिक खाद्य देने का विरोध करते कहा खाद्य नकद भी दी जाए। मुख्य अतिथि किसान रामलाल कावड़े, विशिष्ट अतिथि गयाराम देवांगन, फूलसिंग कुंजाम थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष चिंताराम तेता, उपाध्यक्ष छन्नराम साहू, संचालक हेमलता परते, उपाध्यक्ष कनक पटेल, शकुंतला नाग के अलावा सहकारिता विस्तार अधिकारी महेश मरकाम, जिला सहकारी बैंक ब्रांच मैनेजर सुरेश यादव, लेम्प्स मैनेजर एनके सिन्हा उपस्थित थे।
कांकेर। किसानों ने फसल बीमा मुआवजा नहीं मिलने का उठाया मुद्दा।