Oct 03, 2018
रतलाम | 10 बीघा की ओपन खेती की तुलना में 1 बीघा में पॉली हाऊस में खेती करने पर किसान ज्यादा मुनाफा कमा सकता है। क्योंकि पाली हाउस में साल भर खेती की जा सकती है। सर्दी, गर्मी, बरसात का असर भी नहीं होता है। इससे उत्पादन अच्छा होता है। एक एकड़ में पॉली हाउस लगाने में करीब 50 लाख रुपए का खर्च संभावित होता है, इसमें 50 फीसदी सब्सिडी उद्यानिकी विभाग द्वारा दी जाती है।
अोपन खेती की जगह पाली हाउस में खेती करना फायदेमंद
वर्तमान में युवा नौकरी को ज्यादा तवज्जों दे रहे है। लेकिन रतलाम जिले के सज्जनपाड़ा निवासी बीई मैकेनिकल आशीष सिसौदिया ने टेक महिंद्रा मुंबई की साढ़े पांच लाख रुपए सालाना पैकेज की नौकरी छोड़ दी। पाली हाउस लगाकर अब दस से 12 लाख रुपए सालाना कमा रहे हैं। उन्होंने आधे- आधे एकड में दो पाली हाऊस में डच गुलाब के 32 हजार पौधे लगा रखे है। रोज 4 हजार फूल प्राप्त होते हैं। उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक एस. एस. तोमर ने बताया पाली हाउस लगाने पर किसानों को 50 फीसदी अनुदान देते है। एक एकड़ में इसे लगाने में 33.76 लाख रुपए खर्च होते है। इसमें 16.88 लाख रुपए का अनुदान सरकार देती है। किसान इसके लिए उद्यानिकी विभाग के पोर्टल एमपीएफएसटीएस पर लाग इन कर आवेदन कर सकते हैं।