इटारसी | Sep 14, 2018
अन्नदाता अधिकार यात्रा लेकर आए राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने सरकार को चेताया कि अगर किसानों की मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो 28 अक्टूबर को पूरे मप्र के किसान भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने किसानों को फसल का वाजिब मूल्य, खेती को फायदे का धंधा बनाना और किसानों की कर्ज मुक्ति जैसी मांगें गिनाईं। मेहरागांव के देवाशीष गार्डन में सभा में महासंघ अध्यक्ष शर्मा ने मंदसौर में निर्दोष किसानों की पिटाई के मामले की जांच वहीं की पुलिस के करने पर आपत्ति जताई।