महासमुंद| Sep 19, 2018
जनपद सदस्य डॉ. वाणी तिवारी ने मंगलवार को बेलसोंडा व नांदगांव माइनर का दौरा किया। उन्होंने पाया कि नांदगांव माइनर से लगी हुई छोटी नालियों में पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो रही है। कुछ छोटी नालियों में तो पानी ही नहीं जा रहा है। नांदगांव माइनर पर किसानों ने दो जगह फाल बनाने का सुझाव दिया, जिससे छोटी नालियों में पानी आसानी से जा सके और किसानों की समस्या दूर हो सके। तिवारी ने कहा कि वह इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगी। इस दौरान किसान त्रिभुवन धीवर, सुरेश धीवर, इंदु चंद्राकर, लेखन धीवर सहित अन्य लोग मौजूद थे।